उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ड्यूटी से लौट रही एक महिला IAS अफसर की गाड़ी से नीली बच्ची उतरवाना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. घटना बुधवार रात की है. लेडी IAS अफसर दिव्या सिंह ड्यूटी से लौट रही थीं. गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था. तभी पटेल तिराहे पर कुछ पुलिसकर्मियों ने लेडी अफसर की गाड़ी को रुकवाया. फिर उनकी गाड़ी में लगी नीली बत्ती को उतरवा दिया. इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया.
लेकिन वीडियो वायरल हुआ तो मामला डीएम तक जा पहुंचा. उन्होंने एसपी दिनेश कुमार सिंह से इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई. एसपी ने IAS दिव्या सिंह की गाड़ी से नीली बत्ती उतरवाने वाले उप निरीक्षक विशुन कुमार शर्मा और उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.
उप निरीक्षक विशुन कुमार शर्मा नगर कोतवाली में एसएसआई के पद पर तैनाथ हैं. जबकि उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह आवास विकास कॉलोनी के चौकी प्रभारी हैं. दोनों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया.
IAS की बात नहीं सुनी
एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. IAS दिव्या सिंह बाराबंकी में ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं. बुधवार रात को वह ड्यूटी से वापस लौट रही थीं. शहर के पटेल तिराहे पर उप निरीक्षक विशुन कुमार शर्मा और उप निरीक्षक मनोज कुमार ड्यूटी दे रहे थे. उन्होंने आईएएस अफसर की गाड़ी को रुकवाया. महिला अधिकारी ने उन्हें अपना परिचय भी दिया. बावजूद इसके पुलिस वालों ने उनकी एक न सुनी. उनके ड्राइवर को गाड़ी से बाहर आने को कहा.
मामले में आगामी कार्रवाई जारी
इसके बाद IAS की गाड़ी में लगी नीली बत्ती को उतरवा दिया. साथ ही इसका वीडियो भी बनाया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो डीएम सत्येंद्र कुमार को भी इसकी जानकारी हुई. उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई पर बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह से कड़ी नाराजगी जताई. एसपी दिनेश ने फिर इस पर एक्शन लिया. उन्होंने दोनों उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.