बदमाशों को पुलिस नहीं पकड़ पाई तो पेट्रोल पंप संचालक ने घोषित कर दिया इनाम, फायरिंग कर भिंड से हुए थे फरार
भिंड: भिंड में पेट्रोल पंप संचालक ने खुद पर फायरिंग करने वाले बदमाशों पर इनाम की घोषणा की है। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 स्थित सावित्री पेट्रोल पंप पर चार जुलाई की शाम दो बाइक पर चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की थी। संचालक के हावी होने पर बदमाश मौके से भाग गए।
बदमाश फायरिंग के सात दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बरोही थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश में पोरसा, मुरैना, ग्वालियर और दतिया में दबिश दी है।
पेट्रोल पंप संचालक पर फायरिंग
पेट्रोल पंप संचालक नेकराम नरवरिया और उनका भतीजा पदम गुरुवार शाम केबिन में बैठे थे। तभी दो बदमाश सीधे वहां पहुंच गए। उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। धमकाते हुए हथियार भी निकाल लिए। उनके बीच बहस होने लगी। तभी एक बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली संचालक के हाथ को छूकर निकल गई।
पकड़े जाने के डर से भागे बदमाश
पंप संचालक का भतीजा पदम भी आ गया। दूसरे बदमाश ने भी पिस्टल से फायर कर दिया। संचालक और उसका भतीजा हथियारबंद बदमाशों से भिड़ गए। इसके बाद बदमाश पीछे हट गए। उन्हें डर था कि पंप पर मौजूद कर्मचारी और ग्राहक आ गए तो वे पकड़े जाएंगे। चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
संचालक ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया
पेट्रोल पंप संचालक पदम नारायण नरवरिया ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में मुरैना और ग्वालियर में प्रमुख तौर पर कर रही है। इसके अलावा आरोपियों की तलाश दतिया और इटावा जिलों में भी की जा रही है।
पुलिस कई जिलों में कर रही तलाश
पुलिस द्वारा यह कहा जा रहा कि आरोपी वारदात के बाद मुरैना के रास्ते भागे थे इसलिए पुलिस बड़े ही गंभीरता से मुरैना के बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि मुरैना के बाद यह बदमाश ग्वालियर में छुप सकते हैं इसलिए पुलिस ग्वालियर जिले में भी बदमाशों की तलाश कर रही है।