आतंकी फैजान का नाबालिग साथी खंडवा से बाहर गया, परिजनों ने घबराकर दूसरे शहर भेजा
खंडवा। मध्य प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने चार जुलाई को खंडवा शहर की सलूजा कॉलोनी स्थित निवास से संदिग्ध आतंकी फैजान शेख को गिरफ्तार किया था। उसके साथ एक नाबालिग को भी गुलमोहर कालोनी से हिरासत में लेकर भोपाल ले गए थे।
एटीएस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद नाबालिग को स्वजनों के हवाले कर दिया था। इस घटना से घबराए परिजनों ने उसे अपने रिश्तेदारों के पास दूसरे शहर में भेज दिया है। बताया जाता है कि इस संबंध में मीडिया व अन्य किसी को कोई जानकारी नहीं देने की हिदायत भी दी थी।
क्षेत्र के पार्षद ने बताया कि इस घटना के बाद से स्थानीय मीडिया के नाबालिग के घर बार-बार पहुंचने से स्वजनों ने उसे कुछ दिनों के लिए बाहर भेजने का निर्णय लिया है। नाबालिग फैजान के गैरेज के पास ही मैकेनिक की दुकान पर काम करता था। फैजान की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने पांच दिन की रिमांड ली थी।
आतंकी फैजा शेख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
संदिग्ध आतंकी फैजान शेख को खंडवा स्थित बलिदानी जननायक टंट्या भील जिला जेल से केंद्रीय जेल भोपाल भेजा है। मंगलवार शाम न्यायालय द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश पर उसे शाम पांच बजे जिला जेल खंडवा में दाखिल किया था।
यहां कुछ समय रखने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उसे भोपाल स्थानांतरित कर दिया। विदित हो कि खंडवा जिला जेल में क्षमता से अधिक बंदी रहने और पूर्व में सिमी आतंकियों ने यहां से जेल तोड़कर भागने की घटना के मद्देनजर यह निर्णय लिया।