भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कपड़ा कारोबारी की शिकायत पर शराब का व्यवसाय करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। कोलार थाने के एसआइ पप्पू कटियार ने बताया कि भिलाई, छत्तीसगढ़ में रहने वाले चंद्रमणि सोनी कपड़े का कारोबार करते हैं। व्यवयास के सिलसिले में उनका भोपाल आना-जान लगा रहता है। इस दौरान उनके पूर्व परिचित परिचय रीवा निवासी शशिधर पांडे ने चंद्रमणि का परिचय रीवा में शराब का कारोबार करने वाले सतीश शुक्ला और उनके बेटे सचिन शुक्ला से कराया था।
फरवरी 2022 में पिता-पुत्र ने चंद्रमणि से बोला कि यदि पर शराब के धंधे में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच दिया था। उनकी बात पर विश्वास करते हुए चंद्रमणि ने 2022-2023 में अलग-अलग माध्यम से 28 लाख रुपये का निवेश कर दिया।
रुपये लगाने के बाद जब चंद्रमणि को मुनाफे का हिस्सा नहीं मिला, तो पिता-पुत्र टालमटोल करने लगे। चंद्रमणि ने जब अपनी मूल राशि लौटाने को बोला, तो पिता-पुत्र ने उनसे दूरी बना ली।