कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को केंद्र पर उनके फोन को हैक करने का आरोप लगाया. वेणुगोपाल ने सरकार पर “स्पाइवेयर” का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें एप्पल कंपनी से जानकारी मिलने के बाद स्पाइवेयर के बारे में मामूल चला. एप्पल ने 30 अक्टूबर, 2023 को वेणुगोपाल को इसी तरह का अलर्ट भेजा था. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एप्पल अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. अलर्ट मैसेज में लिखा था, “यह कोई दोहराया गया नोटिस नहीं है – यह आपको सूचित करने के लिए है कि हमने आपके डिवाइस पर एक और हमले का पता लगाया है.”
इस नोटिफिकेशन के बाद से वेणुगोपाल पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य प्रायोजित स्पाइवेयर का उपयोग करके उनके फोन को हैक किया गया है. “पीएम मोदी जी, मेरे फोन पर भी अपना पसंदीदा दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर भेजने के लिए धन्यवाद! एप्पल ने मुझे आपके इस विशेष उपहार के बारे में सूचित करने की कृपा की है!”
निजता का उल्लंघन: वेणुगोपाल
हाल के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए, वेणुगोपाल ने कहा कि लोगों ने संविधान और भाजपा के फासीवादी एजेंडे पर किसी भी हमले को खारिज कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद, कांग्रेस नेता ने इसे असंवैधानिक और निजता का उल्लंघन बताया.”
बता दें कि वेणुगोपाल की यह टिप्पणी दिग्गज कंपनी एप्पल द्वारा, भारत सहित कम से कम 98 देशों में आईफोन उपयोगकर्ताओं को भेजी गई है. कंपनी ने ‘पेगासस’ जैसे नए स्पाइवेयर हमले के बारे में एक नई चेतावनी जारी करने के कुछ दिनों बाद ही, ये फिर से जारी की गई है.
पहले भी आ चुका है नोटिफिकेशन
पिछले साल अक्टूबर महीने में, यूएस-आधारित प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में उपयोगकर्ताओं को इसी तरह की चेतावनियां भेजी थीं. उस समय भी, शशि थरूर, महुआ मोइत्रा और प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई विपक्षी नेताओं ने एप्पल की चेतावनी दिखाते हुए पोस्ट साझा किए थे और “राज्य प्रायोजित” हमले के पीछे केंद्र को दोषी ठहराया था.