छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसा गांव है जहां एक व्यक्ति रावण की पूजा करता है। यह बुजुर्ग कोई और नहीं एक 80 साल का बुजुर्ग जो शिक्षक से रिटायर्ड है और उसने अपने घर में लंकापति रावण का मंदिर बनाया हुआ है। जहां उस मंदिर में 10 सिर वाले रावण की प्रतिमा स्थापित है जिसमें वह हाथ में धनुष-बाण लिए हुए हैं।
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले 80 साल के दादा/बुजुर्ग रावण के अनन्य भक्त हैं और वह रोज रावण की पूजा करते हैं। इसके लिए बाकायदा उन्होंने अपने घर में एक मंदिर बनवा रखा है जिसमें रावण की एक बड़ी और सुंदर सी प्रतिमा स्थापित है।
रावण की उक्त प्रतिमा मुस्कुराते हुए आशीर्वाद देने वाली प्रतीत होती है। जिसमें रावण अपने 10 सिर के साथ हाथ में धनुष बाण के अलावा अन्य अस्त्र-शस्त्र भी धारण किए हुए हैं। जिला मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर पहरा गांव के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रामप्रसाद अहिरवार रावण के अनन्य भक्त हैं जो पिछले 2-4 सालों से घर में रावण का मंदिर बनाकर पूजा पाठ कर रहे हैं।