भोपाल। प्रदेश के 55 सरकारी महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया है। इन कालेजों को उन्नत करने के लिए 366 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अवधारणा के तहत पढ़ाई होगी।
इन सभी कालेजों के विद्यार्थियों के लिए इस सत्र से ड्रेसकोड लागू किया गया है। एक अगस्त से विद्यार्थी एक समान एक रंग के ड्रेस में कालेज आएंगे।इस संबंध में कालेज प्राचार्यों ने विद्यार्थियों को निर्देशित कर दिए हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं को कुछ विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
ग्रे कलर के शर्ट और ब्लैक पैंट में शामिल होंगे
शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविधालय को प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया है। यहां के विद्यार्थी हमीदिया कालेज में एक अगस्त से ड्रेसकोड में आएंगे। इसके लिए स्टाफ काउंसिल और जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित कर ड्रेसकोड का डिजाइन और कलर तय किया गया। इसमें छात्र ग्रे कलर का शर्ट और ब्लैक कलर का पैंट और छात्राएं ग्रे कलर व और ब्लैक कलर के सलवार-कमीज में आएंगी ।
30 रुपये में महीने भर बस से कालेज जाएंगे विद्यार्थी
प्रदेश में प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस 14 जुलाई से खुल गए हैं।यहां बस सर्विस की शुरुआत भी हो गई है। बस के रूट और राउंड भी भी तय कर दिए गए हैं। कालेज की जनभागीदारी समिति बस सेवा उपलब्ध कराएगी। बड़े कालेजों में दो बसें शुरू की गई है। बस सेवा के लिए जनभागीदारी समिति विद्यार्थी से हर माह 30 रुपसे शुल्क लेगी। सबसे खास बात यह है कि बस का शुल्क हर विद्यार्थी से लिया जाएगा। भले ही वे इस सुविधा का उपयोग करें या न करें।