Amazon Prime Day Sale और Flipkart Goat Sale का आगाज़ 20 जुलाई से होने वाला है. नए प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने के लिए ग्राहक बेसब्री से Online Sale का इंतजार करते हैं, सेल आने से पहले लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले भी एक्टिव मोड में आ जाते हैं. स्कैमर्स को लगता है कि लोगों को ठगने का इससे बढ़िया मौका फिर नहीं मिलेगा, लेकिन कुछ सावधानियों को बरतने से आप फ्रॉड करने वालों के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं.
Online Shopping करते वक्त आपके साथ फ्रॉड न हो इसके लिए आपको बस कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा. स्कैमर्स से अपनी मेहनत की कमाई को अगर बचाना चाहते हैं तो नीचे बताई गई जरूरी बातों को आज ही गांठ बांध लें.
Online Shopping Safety Tips: इन बातों को रखें ध्यान
फ्रॉड करने वाले शातिर तरीके से नामी कंपनी की एक डमी साइट तैयार कर लेते हैं और फिर इस फेक साइट पर प्रोडक्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर करते हैं. लोग सस्ते के चक्कर में असली समझकर इस तरह की नकली साइट से सामान खरीदते वक्त पेमेंट कर स्कैम का शिकार हो जाते हैं.
उदाहरण के लिए, मान लीजिए Amazon की ऑफिशियल साइट का नाम amazon.in है तो फेक साइट बनाने वाले amazoon.in या फिर इस तरह से कोई भी डोमेन लेकर साइट चला लेते हैं. आपको ध्यान यह देना है कि जिस साइट से आप शॉपिंग कर रहे हैं उसका URL जरूर वेरिफाई करें.
फॉरवर्डेड लिंक पर न करें भरोसा
सेल आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सस्ते प्रोडक्ट्स के फॉरवर्डेड लिंक घूमने लगते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए, आपके किसी दोस्त को कोई एक लिंक दिखा कि कोई प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते में मिल रहा है और फिर वही लिंक आपको फॉरवर्ड कर दिया तो इस तरह से एक लिंक हजारों-लाखोंं लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंच जाता है और लोग बिना सोचे समझे इन लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं.
WhatsApp या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर आपको कोई अनजान लिंक मिले जिसमें सस्ते में प्रोडक्ट का लालच दिया जा रहा हो तो अलर्ट हो जाएं. लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक और अकाउंट खाली भी हो सकता है.