श्योपुर: श्योपुर अवैध खदान में भरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे खदान में नहाने पहुंचे थे इसी दौरान हादसा हो गया। एक बच्चे की उम्र 12 साल और दूसरे की 17 साल है। बच्चों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची ओछापुरा थाना पुलिस ने दोनों बच्चों की डेड बॉडी को विजयपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।
घटना श्योपुर के ओछापुरा गांव की है। जहां पत्थर माफियाओं की अवैध खदान के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।