भोपाल। आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को एक कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी विभाग को लंबे समय से तलाश थी। उसके खिलाफ छोला मंदिर थाना और क्राइम ब्रांच ने 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हैं। जिसमें लगभग चार आबकारी की धारा 34(2) के बड़े प्रकरण शामिल हैं।
आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया ने बताया कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों पर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत कैंची छोला, छोला मंदिर, हमीदिया रोड, अशोका गार्डन, स्टेशन सहित पुराने भोपाल में अवैध शराब ठिकाने लगाने वाले तस्कर कैची छोला निवासी विक्की सरदार पर नजर रखी जा रही थी। जिसे टीम द्वारा बुधवार को दबिश देकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला। बाद में टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है आरोपित विक्की सरदार महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ती शराब बेचने वाली उस गिरोह का भी सदस्य है, जिसका पुलिस ने पिछले दिनों ही पर्दाफाश किया था।