खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी है। एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। उनका आरोप है कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के समर्थन में झंडा लहराया गया है। शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
मोघट थाने में की शिकायत
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के मुताबिक वीडियो में युवक खंडवा में फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वे शिकायत लेकर मोघट थाने पहुंचे।
शिकायत में कहा गया है कि जुलूस शहर के शिवाजी चौक पहुंचने पर वहां फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक युवक रेहान को हिरासत में लिया गया है। हिंदू संगठनों ने आरोपितों और आयोजकों के खिलाफ देशद्रोह के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।