छिंदवाड़ा में संगम बांध के विरोध में आदिवासी समुदाय ने किया चक्का जाम, गिरफ्तार धन्नू धुर्वे को छुड़ाने की मांग
छिंदवाड़ा। दमुआ में संगम बांध का विरोध तेज होता जा रहा है। सोमवार को, छिंदवाड़ा सारणी मार्ग पर आदिवासी समुदाय के युवक-युवतियों ने चक्का जाम कर दिया। करीब एक हजार से 1500 आदिवासी समाज के युवक-युवती सड़क पर बैठे गए हैं। समाज के युवक की गिरफ्तारी का भी विरोध कर रहे हैं। शनिवार को युवकों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया था।
पेसा एक्ट लागू है इसलिए गिरफ्तारी का विरोध
आदिवासी समाज के लोग धन्नू धुर्वे की प्रशासन द्वारा की गई गिरफ्तारी को असंवैधानिक बता कर प्रशासन से उसे छुड़ाने की मांग कर रहे है । प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पेसा एक्ट लागू है। ऐसे में बांध निर्माण से पहले ग्राम सभा की स्वीकृति लेनी थी। यह भी कहा गया कि ग्राम सभा लोकसभा-विधानसभा से ऊपर हैं।
गिरफ्तार युवक को छुड़ाने की मांग
समाज के लोगों ने शनिवार को भी थाने में ग्रामसभा लगाकर यह प्रस्ताव पारित किया था। प्रस्ताव में यहा था कि धन्नू को पुलिस ग्राम सभा के सामने उपस्थित करे, जबकि पुलिस और प्रशासन का कहना था कि धन्नू पर भारतीय न्याय संहिता की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध था इसीलिए उसकी गिरफ्तारी हुई ।