मुंबई में CM एकनाथ शिंदे से मिले शरद पवार, घंटेभर चली मीटिंग में दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई बातचीत
लोकसभा चुनाव के बाद अब इस साल के अंत में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर सभी की नजर लगी है. इसमें सबसे अहम चुनाव महाराष्ट्र में माना जा रहा है. वहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. राज्य के सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं. इस बीच आज सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के बीच लंबी मुलाकात हुई.
यह बैठक मुंबई के मालाबार हिल इलाके में राज्य सरकार के गेस्ट हाउस सह्याद्री में हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता शरद पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच दूध उत्पादन, चीनी मिल, जलसंपदा और मराठा आरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत की गई. हालांकि मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने मीडिया से कोई बात नहीं की और बिना कुछ कहे ही निकल गए.
अमित शाह ने पवार पर किया था हमला
यह मुलाकात इस मायने में बेहद अहम है क्योंकि एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर जमकर निशाना साधा था. अमित शाह ने पुणे में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार को देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने वाला ‘सरगना’ और उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख’ करार दिया था.
अमित शाह के हमले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नसीहत देते हुए शरद पवार समेत विपक्षी एमवीए से आत्मनिरीक्षण करने को कहा. शिंदे ने कहा, “वे (कांग्रेस और अविभाजित एनसीपी) कई सालों तक लगातार सत्ता में रहे, लेकिन हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे. सत्ता संभालने के बाद से कोई भी मेरे या मेरी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला साबित नहीं कर सकता. जो लोग लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रहे हैं, उन्हें पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.”
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने शासनकाल में समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए शुरू की गई कई विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का जिक्र भी किया जिसमें शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एलनीसपी) शामिल है.