सिवनी में पांच वर्षों से परेशान किसान 12 किमी दूर अपने गांव से दंडवत होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा, वीडियो प्रसारित
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में आदिवासी ब्लाक घंसौर के दारोटकला निवासी थम्मन साहू अपनी ढाई एकड़ जमीन का सीमांकन करवाना चाहते हैं। इस राजस्व प्रकरण की सुनवाई नहीं होने से वह परेशान हैं। लंबा समय बीतने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ तो घंसौर एसडीएम कार्यालय के गेट पर लेटते हुए पहुंचे और एसडीएम से फरियाद की। एसडीएम ने टीम गठित कर सीमांकन करवाने का आश्वासन दिया।
12 किमी दूर अपने गांव से दंडवत होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा था
घंसौर में सीमांकन नहीं होने से पीड़ित एक व्यक्ति का दंडवत होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के गेट पर ही एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार पीड़ित 12 किमी दूर अपने गांव से दंडवत होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा था।
कार्यालय की सीढ़ी पर ही लेट कर एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाई
दारोटकला गांव निवासी थम्मन साहू अपनी ढाई एकड़ जमीन का सीमांकन करवाना चाहता है। इस राजस्व प्रकरण की सुनवाई नहीं होने से वह परेशान है। इसे लेकर वह सोमवार को एसडीएम कार्यालय घंसौर पहुंचा। यहां उसने कार्यालय की सीढ़ी पर ही लेट कर एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाई। इसके बाद एसडीएम ने टीम गठित कर सीमांकन करवाने का आश्वासन दिया।
पांच सालों से पटवारी तहसीलदार और कब्जाधारियों से परेशान है
पीड़ित ने बताया कि वह पिछले पांच सालों से पटवारी तहसीलदार और कब्जाधारियों से परेशान है। वह अपनी जमीन का सीमांकन करवाने कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।इस मामले में घंसौर एसडीएम बिसन सिंग गोंड का कहना है कि शिकायत मिलने पर टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। पीड़ित की समस्या का निराकरण किया जाएगा।