उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दिलदहला देने वाली वारदात हो गई। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर खुद भी मौत को गले लगा लिया। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना चिंतामण थाना क्षेत्र के लेकोड़ा की है। पता चला है कि लेकोड़ा में अर्जुन मोंगिया उम्र 37 वर्ष ने अपनी पत्नी धापू बाई से विवाद के बाद हथौड़ी से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद पति ने स्वयं फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर चिंतामण पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई है।
पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर अभी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। पति और पत्नी के बीच विवाद किस कारण हुआ अभी इस बात की जानकारी भी नहीं मिल पाई है।