जबलपुर। नशे में धुत युवती ने बीच बाजार जमकर हंगामा मचाया। वह कभी चीखती-चिल्लाती कभी नाचने लगती। यह ड्राॅमा देख रांझी के व्यापारी सहम गए और दुकान बंद कर निकल गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम युवती को लेकर रांझी अस्पताल गई और मेडिकल टेस्ट कराया। मामले की जांच कराई जा रही है।
पूरा मामला मंगलवार दोपहर का है। इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर एक युवती रांझी शराब दुकान के आस-पास टहल रही थी। अचानक वह आक्रामक हो गई और बीच बाजार सड़क पर आकर हंगामा करने लगी। लोगों के लिए यह अप्रत्याशित था, इसलिए व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी।
युवती सड़क पर उछलते हुए चिल्लाती रही। इसका किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन महिला पुलिस बल नहीं होने का बहाना कर काफी देर से टीम पहुंची और युवती को काबू में कर अस्पताल लेकर गई।
युवती कहां की है, अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। स्थानीय नागरिकों का भी कहना है कि वे पहली बार ही उसे देख रहे थे, इसलिए पहचान नहीं पा रहे थे। उधर, पुलिस का दावा है कि परिवार को सूचित कर मेडिकल बाद युवती को छोड़ दिया गया है। वह किसके साथ आई थी और उसकी इस हालत के लिए कौन जिम्मेदार है, इसकी जांच कराई जा रही है।