कावड़ यात्रा रूट के ढाबों पर नाम लिखकर पहचान बताने का विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि हरिद्वार में प्रशासन के एक और निर्णय पर सवाल खड़ा हो रहा है. इस बार कांवड़ रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों और मजारों को त्रिपाल से ढक दिया गया है. हालांकि अपने फैसले के 24 घंटे के अंदर ही हरिद्वार प्रशासन ने मस्जिदों और मजारों से त्रिपाल हटवाना शुरू कर दिया. शुक्रवार शाम के समय पुलिस के दो जवानों ने कांवड़ यात्रा रुटों पर पहुंचकर मस्जिदों और मजारों के सामने लगे पर्दों को हटवाया.
यहां ज्वालापुर के रामनगर कॉलोनी स्थित मस्जिद और दुर्गा चौक के पास स्थित मजार के गेट पर बड़ा त्रिपाल लगाया गया था. हालांकि इससे पहले कावड़ यात्रा के दौरान मस्जिद और मजार को कभी नहीं ढका गया. यह पहली बार था जब इस तरह से मस्जिद और मजार को ढका गया. प्रशासन के इस फैसले से मजार और मस्जिद के मौलाना भी अनजान थे.