MP में सामान्य से 12 फीसदी अधिक बारिश, नदी-नाले उफान पर, छिंदवाड़ा, शहडोल, सागर समेत 26 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
भोपाल। दो-तीन दिन की सुस्ती के बाद प्रदेश में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। भोपाल, सीधी, नर्मदापुरम, रायसेन समेत कई शहर बारिश से तरबतर हैं। पश्चिम बंगाल के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं।
कई जगह डैम के गेट खुले
शुक्रवार को भारी बारिश के चलते भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, राजगढ़ जैसे जिलों में डैम के गेट खोले गए। भोपाल में शुक्रवार सुबह कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10 और भदभदा डैम के चार गेट खोले गए। वहीं नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के पहले 5 गेट खोले गए, दोपहर तक 04 और गेट खोल दिए गए। इस तरह कुल नौ गेट खोले गए। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के 07 गेट दो-दो फीट तक खोले गए। वहीं राजगढ़ में मोहनपुरा बांध का एक गेट 50 सेमी तक खोला गया।