सागर में हुई घटना के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के सभी जर्जर भवनों को चिन्हित करने के दिए आदेश
इंदौर। सागर जिले में भारी बारिश के दौरान जर्जर मकान के गिरने से हुए हादसे को लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है, मंत्री विजयवर्गीय के मुताबिक़ प्रदेश के सभी जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें हटाने के आदेश अधिकारियों को दिए गए है। इसके अलावा सागर में लापरवाह अधिकारियों को हटाने के निर्देश भी जारी किए है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सागर जिले में जर्जर भवन हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुःख जताया है। साथ ही भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा ना हो इसके लिए प्रदेश के सभी नगर निगम और अधिकारियों को जर्जर भवन चिन्हित कर उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश जारी किए हैं शासन से मिले निर्देशों के बाद अब कलेक्टर और निगम की टीम शहर में मौजूद जर्जर भवनों की जांच में जुट गई है।