बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद विदेश में एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर रुकी हुई हैं. पीएम मोदी और विदेश मंत्री के बीच संसद भवन में मौजूद पीएम ऑफिस में हुई है. माना जा रहा है कि विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को बांग्लादेश के मौजूदा हालात से अवगत कराया है.
चर्चा ये भी है कि शेख हसीना भारत में नहीं रुकेंगी, वो यूरोप के लिए रवाना हो जाएंगी. शेख हसीना के भारत में रूकने की संभावना इसलिए भी कम बताई जा रही है क्योंकि उनकी ओर से राजनीतिक शरण नहीं मांगी गई है. इसलिए शेख हसीना हिंडन एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं. जिस विमान से वो पहुंचीं हैं वो अभी भी हिंडन एयरबेस पर ही मौजूद है.
सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना को अपना अगला कदम तय करना है. उन्होंने भारत से अभी तक कोई मदद नहीं मांगी है. अगर वो कोई अनुरोध करती हैं तो भारत सरकार उस पर विचार करेगी. बांग्लादेश के हालात पर भारत सरकार अलर्ट मोड पर है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है.