तेलंगाना से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो पुलिसकर्मियों ने ऐसा कमाल कर दिया कि हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो रहा है. दो पुलिसकर्मियों ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है कि उनकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना तय है कि जो भी यह वीडियो देख रहा है तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है.
दीवार गिरने से दबा शख्स
दीवार गिरने की वजह से जो शख्स चपेट में आया था उसका नाम लक्ष्मण बताया जा रहा है. उसे उसके साथियों ने मृत समझ लिया था. इसी बीच वहां पर तैनात दो पुलिस कांस्टेबल जिनके नाम मधु और मधुकर हैं पहुंच गए. उनमें से एक कांस्टेबल ने शख्स को तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया. वहीं दूसरे कांस्टेबल ने पहले तो शख्स की हलचल नोटिस की और फिर उसे मुंह से सांस भरी.
देखते ही देखते जिंदा हुआ शख्स
लंबी कोशिशों के बाद आखिरकार लक्ष्मण को धीरे-धीरे होश आना शुरू हुआ. तुरंत उन्हें उसी हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर उनकी जान बचाई गई. हर कोई दोनों सिपाहियों की तारीफ करते नहीं थक रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर दोनों सिपाही वहां पर मौजूद नहीं होते तो लक्ष्मण की जान बचाना असंभव था. हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने भी कांस्टेबलों की तारीफ की है.