इंदौर। स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के रिजल्ट नहीं आना बाकी है। उसके पहले विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करना संभव नहीं है। कुछ ऐसी ही समस्या कॉलेजों ने उच्च शिक्षा विभाग को बताई है। इसके चलते विभाग ने प्रवेश नवीनीकरण से जुड़ी प्रक्रिया की अंतिम तारीख आगे बढाई है। पहले 5 अगस्त तक कॉलेजों को विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाना था, लेकिन अब 20 अगस्त तक प्रक्रिया चलेगी। मामले में विभाग ने तारीख में बदलाव करने से जुड़ा आदेश वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
विभाग ने जून में कॉलेजों को प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को द्वितीय और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष में प्रमोट करने के निर्देश दिए। मगर उस दौरान तक अधिकांश विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही है। यह स्थिति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी रही।
भले ही परीक्षाएं खत्म हो चुक है, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं हुए है। विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष के अधिकांश पाठ्यक्रम के रिजल्ट जारी कर दिए है। मगर बीए-बीएससी का अगले कुछ दिनों में परिणाम आने की उम्मीद है।
प्रथम वर्ष के एक भी पाठ्यक्रम के रिजल्ट नहीं आए है
इस वजह से कॉलेजों को विद्यार्थियों को प्रमोट करने में दिक्कतें आ रही है। कॉलेजों का कहना है कि अंतिम वर्ष के सभी पाठ्यक्रम के रिजल्ट आ चुके है। इनके विद्यार्थियों को स्नातक चौथे वर्ष में प्रवेश दिया जा चुका है।
मगर प्रथम व द्वितीय वर्ष के रिजल्ट आना बाकी है। उसके पहले अगली कक्षाओं में प्रमोट यानी प्रवेश देना संभव नहीं है। मामले में विभाग ने 15 दिन प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है।