गृह कलह से थी परेशान, अधिकारियों से मिलवाने के नाम पर मां-बेटी को मंदसौर लाए… नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
मंदसौर। गृह कलह से परेशान भानपुरा तहसील के गांव की एक महिला व उसकी नाबालिग बेटियों को मंदसौर में अधिकारियों से मिलाने के नाम पर एक युवक ले आया। यहां एक धर्मशाला में रात को नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया। मां-बेटी ने भानपुरा थाने पर जाकर प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए नईआबादी थाने मंदसौर भेज दिया है।
पुलिस थाना अधिकारी रोहित कच्छावा ने बताया कि पति-पत्नी के रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर महिला गांव से दो बालिकाओं व दो बेटों के साथ भानपुरा आई। शनि मंदिर में पति से तंग होने का किस्सा पं. मदनमोहन जोशी को सुना रही थी।
- भानपुरा निवासी प्रफुल्ल प्रजापति ने पीड़ित महिला से सारी जानकारी लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के सामने मंदसौर में शिकायत करने का सुझाव देते हुए कहा कि हमें भी कल मंदसौर जाना है। मैं अधिकारियों से मिला दूंगा।
- इस बात पर महिला अपनी दोनों नाबालिग बालिकाओं व दो लड़कों के साथ 30 जुलाई को शनि मंदिर में ही रात रुक गई।
- एक अगस्त को सुबह पं. मदनमोहन जोशी और प्रफुल्ल प्रजापति के साथ जोशी के साथ ये लोग चार पहिया वाहन से मंदसौर पहुंचे।
- शाम को प्रफुल्ल प्रजापति ने महिला व चारों बच्चों को श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के पास किसी धर्मशाला में कमरा दिलाया, फिर उनके लिए भोजन लेकर आया।
- जानकारी के अनुसार आरोपित परिवार को विश्वास में लेकर उसी कमरे में ही रात रुक गया।
- 2 अगस्त को तड़के तीन से 3:30 बजे के लगभग बाकी सदस्यों के गहरी नींद में सोते समय पलंग से नीचे सो रही नाबालिग का मुंह दबाकर पीड़िता व परिवार को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।