प्रभास की पिछली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया और जबरदस्त कमाई की. ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सलार’ दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. जहां ‘सलार’ ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, तो वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिकॉर्ड बनाते हुए 1100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. ‘सलार’ पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसने प्रभास के करियर में पड़े सूखे को खत्म किया था.
‘सलार’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. प्रभास की ‘सलार’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी. रिलीज होने से पहले ही फिल्म को लेकर काफी बज था, जिसका फायदा इसकी कमाई को भी मिला. इसके रिलीज होने के बाद से ही लोग इसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं. अब इसको लेकर अपडेट सामनेआया है कि इसमें अभी और देरी हो सकती है.
‘सलार 2’ में देरी
इससे पहले ‘सलार’के दूसरे पार्ट को लेकर कहा गया था कि इसी साल गर्मियों के बाद इस पर काम शुरू होगा. कहा ये भी गया था कि प्रशांत नील फिलहाल इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इसको लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने ‘सलार 2’ को जल्दी से जल्दी शुरू करने और पूरा करने का इरादा किया था, लेकिन प्रोडक्शन में देरी हो गई है.
दोनों काम में बिजी
दरअसल एक तरफ प्रशांत नील इस समय जूनियर एनटीआर के नए प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रभास भी अपनी फिल्म ‘द राजा साहब’ और फिर संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ पर काम शुरू करेंगे. ऐसे में दोनों के पास ही समय की कमी है. इसलिए भी ‘सलार 2’ पर काम नहीं हो पा रहा है. इस वजह से ‘सलार 2’ के और आगे खिसकने की बात कही जा रही है.
प्रभास की फिल्में
‘सलार’ में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में दिखे थे. साथ ही श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी फिल्म में नजर आए थे. वहीं प्रभास की ‘सलार’ से पहले आई फिल्में ‘साहो’, ‘आदिपुरुष’ और ‘राधे-श्याम’ फ्लॉप रही थीं. लेकिन ‘सलार’ आने के बाद ये सूखा खत्म हो गया था. इसके बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ आई, जो भारत की अबतक की सबसे महंगी फिल्म है.