गाजा पर इजराइली हमला अभी भी जारी है. उधर ईरान के साथ भी इजारइल की तनातनी बढ़ती जा रही है. इसी बीच अमेरिका ने इजराइल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि US इजरायल को अमेरिकी निर्मित हथियारों और सैन्य उपकरणों पर खर्च करने के लिए 3.5 अरब डॉलर की अतिरिक्त धनराशि भेजेगा. यह बात ऐसे समय में कही गई है, जब गाजा में युद्ध को 10 महीने हो चुके हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने कांग्रेस को जानकारी दी थी कि बाइडेन प्रशासन इजराइल को अरबों डॉलर का विदेशी सैन्य मदद जारी करने का इरादा रखता है. बता दें कि इस आर्थिक मदद की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी मीडिया में सामने आई थी.
पहले से ज्यादा आर्थिक मदद
अप्रैल महीने में अमेरिकी संसद ने इजराइल की मदद के लिए 14.5 बिलियन डॉलर मदद राशि की घोषणा की थी. ये पूरक बजट इजराइल को दी जाने वाली सालाना अमेरिकी सैन्य सहायता की तुलना में ज्यादा है. हथियारों और सैन्य उपकरणों पर खर्च करने के लिए पहले 3 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद की जाती थी. नई वित्तीय सहायता का एक हिस्सा इजराइली सेना को जाएगा, जिस पर कब्जे वाले पश्चिमी तट में फिलिस्तीनियों के खिलाफ मानवाधिकारों का हनन करने का आरोप है.
मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप
इजराइली सेना पर गाजा और कब्जे वाले पश्चिमी तट दोनों में फिलिस्तीनियों के खिलाफ कई मानवाधिकार उल्लंघनों का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि उन्होंने घरों, अस्पतालों और स्कूलों पर हमल करके नागरिकों की अंधाधुंध हत्या की है. इसके साथ ही कैदियों को प्रताड़ित करना और सैकड़ों हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों को खाना-पानी भी नहीं दिया.
यूक्रेन को भी आर्थिक मदद
रूस के खिलाफ अपने सैन्य अभियानों में सहायता के लिए अमेरिका यूक्रेन की भी मदद करेगा. US अतिरिक्त 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर के हथियार युक्रेन भेज रहा है, जिसमें बेहद जरूरी एयर डिफेंस क्षमताएं, दुश्मन के तोपखाने का पता लगाने और मुकाबला करने के लिए रडार और टैंक रोधी हथियार शामिल हैं. व्हाइट हाउस ने खुद इसकी जानकारी दी है.