विनेश फोगाट ने CAS के सामने खोली पेरिस ओलंपिक की पोल, बताया क्यों बढ़ गया था वजन, आज मिलेगा सिल्वर मेडल?
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने महिला रेसलिंग की 50 Kg वर्ग कैटेगरी में हिस्सा लिया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 पहलवान युई सुसाकी को हराते हुए उलटफेर किया. फिर शानदार तरीके से सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि, मुकाबले से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और वो अयोग्य घोषित कर दी गईं. इसके बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में याचिका लगाई, जहां सुनवाई के दौरान विनेश ने पेरिस ओलंपिक की पोल खोलकर रख दी. इस दौरान विनेश ने यह भी बताया कि वो फाइनल से पहले क्यों वजन कम करने में असफल रहीं.
विनेश ने खोली पोल
विनेश ने CAS के सामने पेरिस ओलंपिक में कई अनियमितताओं का खुलासा किया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक की कमियों को बताते हुआ वजन कम नहीं कर पाने असल कारण का खुलासा किया. विनेश के पक्ष के मुताबिक, रेसलिंग वेन्यू और एथलीट विलेज के बीच की दूरी बहुत ज्यादा थी. इसके अलावा उनके मुकाबलों का शेड्यूल बहुत व्यस्त था, जिस वजह से वो अपना वजन कम नहीं कर पाईं.
बता दें भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और विनेश फोगाट की ओर से हरिश साल्वे ने कोर्ट में पक्ष रखा. उन्होंने भारतीय पहलवान को न्याय दिलाने के लिए हर तरह की कानूनी दलील दी और तर्क पेश किए. इस मामले पर 9 अगस्त को करीब 3 घंटे तक सुनवाई हुई थी. इसकी सुनवाई एनाबेले बेनेट ने की थी और आज उनका फैसला आ सकता है. IOA ने उम्मीद जताई है कि फैसला विनेश के पक्ष में होगा.
विनेश को मिलेगा सिल्वर?
फाइनल मुकाबले से पहले वजन ज्यादा पाए जाने के कारण विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. इसके बाद विनेश की जगह सेमीफाइनल में उनकी प्रतिद्वंदी रहीं गुजमैन लोपेज ने फाइनल मुकाबला खेला. हालांकि, लोपेज हार गईं लेकिन सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारतीय पहलवान की याचिका में इस मेडल को शेयर करने की बात कही गई है और अब IOA अपने पक्ष में फैसले की उम्मीद कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो आज यानी 10 अगस्त को विनेश को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद होगी. इससे भारत के मेडल की संख्या भी बढ़कर 7 होगी और टोक्यो ओलंपिक की बराबरी हो जाएगी.