Breaking
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की असली विपक्ष AAP क्यों? इन 5 आंकड़ों में छिपा है राज ‘मोबाइल से दूर रहो…’ रोका तो बेटे ने घर में लगा ली फांसी, मौत की खबर सुनते ही पिता ने भी दे दी जान जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को मिलेंगे 3 मौके, सुप्रीम को... महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े क... अयोध्या: 110 नए VIP मेहमान, जर्मन हैंगर टेंट, सोने-चांदी के धागों से बने कपड़े…रामलला प्राण प्रतिष्ठ... नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस? जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

8 बड़े स्टार वाली सिंघम अगेन की जिस बात को सब सच मान रहे थे, वो तो निकला बहुत बड़ा झूठ

Whats App

इस दीवाली पर सिंघम सिनेमाघरों में फिर दहाड़ेगा. सिंघम और सिंघम रिटर्न्स के बाद रोहित शेट्टी सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन की सिंघम फ्रेंचाइज़ी इस बार बहुत बड़ी होने वाली है. इसमें एक दो नहीं, बल्कि 8 बड़े सितारे एक साथ दिखाई देंगे, जिनमें अजय देवगन और करीना कपूर खान के अलावा दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर शामिल हैं. लंबे वक्त से कहा जा रहा था कि अजय की सिंघम अगेन में बाकी सितारों का कैमियो होगा. पर अब इस बारे में खुद रोहित शेट्टी ने बड़ा खुलासा कर दिया है.

रोहित शेट्टी ने हाल ही में गलाटा इंडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान रोहित ने सिंघम अगेन पर भी बात की. उन्होंने इस दौरान यूनिवर्स वाली फिल्मों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि हमारे पास कॉप यूनिवर्स है, वाईआरएफ के पास स्पाई यूनिवर्स है. मुझे लगता है कि अब ऑडियंस कई एक्टर्स को एक यूनिवर्स में देखना चाहती है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर आप कोई एक फिल्म बनाते हैं तो उसमें कई सितारो को लेना मुश्किल काम होता है, ये मेरे लिए भी मुश्किल है.

रोहित ने कहा कि ऐसा मेरा मानना है और ऐसा ही मैंने महसूस किया है कि एक्टर्स अब यूनिवर्स में काम करने में सहज महूसस करते हैं. वो सोचते हैं कि ठीक है, हो सकता है कि मैं 10 या 15 मिनट के लिए ही फिल्म में हूं, लेकिन मैं यूनिवर्स का हिस्सा बन गया हूं. इसलिए उनको फर्क नहीं पड़ता और वो इसको लेकर असुरक्षित भी महसूस नहीं करते हैं.

Whats App

सिंघम अगेन की ये बात निकली झूठ

रोहित शेट्टी ने कहा कि इतने लोग (स्टार्स) किसी एक फिल्म में कभी आए नहीं, इतने सालों में. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान एक जोक भी चल रहा था, जिसमें कहा जाता था, “मुंबई में किसी और फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही है, क्योंकि सब यहां है.” रोहित ने सिंघम अगेन पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, “सबसे अच्छी बात ये है कि लोग सोचते हैं…जब वक्त आएगा तो ज़रूर मैं इस बारे में ज्यादा बात करूंगा..पर लोगों को लगता है कि सभी एक सीन कर रहे हैं या कैमियो कर रहे हैं. पर ऐसा नहीं है. वो पूरी फिल्म में हैं.”

दरअसल लंबे वक्त से रिपोर्ट्स में यही बताया जा रहा था कि अजय देवगन की सिंघम अगेन में बाकी तमाम स्टार्स कैमियो करते दिखेंगे. हालांकि अब निर्देशक रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं है. यानी जो भी स्टार्स फिल्म में हैं, वो छोटे से रोल के लिए या एक दो सीन के लिए नहीं हैं, बल्कि उनका रोल बड़ा और मजबूत है.

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में कितनी फिल्में बनी हैं

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में तमाम बड़े एक्शन स्टार्स हैं. हालांकि सिंघम अगेन अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. रोहित ने साल 2011 में अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम बनाई थी. ये फिल्म खूब चली थी. इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई, जो कि ब्लॉकबस्टर रही थी. 2018 में रणवीर सिंह के साथ रोहित ने सिंबा बनाई, जिसमें अजय देवगन का कैमियो था.

इसके बाद रोहित ने कॉप यूनिवर्स में सूर्यवंशी के ज़रिए अक्षय कुमार की एंट्री भी करा दी. 2021 में आई इस फिल्म में अजय और रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखाई दिए थे. यानी रोहित की कॉप यूनिवर्स में अब तक चार फिल्में आ चुकी हैं और अब पांचवीं फिल्म आने वाली है.

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की असली विपक्ष AAP क्यों? इन 5 आंकड़ों में छिपा है राज     |     ‘मोबाइल से दूर रहो…’ रोका तो बेटे ने घर में लगा ली फांसी, मौत की खबर सुनते ही पिता ने भी दे दी जान     |     जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को मिलेंगे 3 मौके, सुप्रीम कोर्ट का आदेश     |     महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े कर सकते हैं वाहन?     |     अयोध्या: 110 नए VIP मेहमान, जर्मन हैंगर टेंट, सोने-चांदी के धागों से बने कपड़े…रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां जोरों पर     |     नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग     |     वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट     |     ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट     |     कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?     |     जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला     |