उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को एक खेत में तीन लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टि में मामला करंट लगने से मौत होना लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल पहुंचा दिया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को सरवन मोंगिया (40), प्रहलाद मोंगिया (38) और वकील बंजारा (30) के शव एक खेत में पड़े मिले। तीनों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
खाचरौद कस्बा थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि शहर से लगभग 10 किमी दूर रामतलाई गांव में एक खेत में तीन लोग मृत अवस्था में पड़े मिले। पास ही टूटी हुई हाई-टेंशन बिजली लाइन भी दिखी है। संभवत तीनों करंट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर कबूतरों से भरी एक बोरी और पक्षियों को पकड़ने के लिए एक जाल मिला भी मिला है। एक ग्रामीण ने शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।