बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा के बीच शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया, जिसके बाद अंतरिम सरकार की स्थापना हुई. शेख हसीना के बांग्लादेश को छोड़ते ही उपद्रवी भीड़ ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया. हिंदुओं के घरों को आग के हवाले कर दिया गया और कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई. इस बीच बांग्लादेश को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर से BJP नेता संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.
उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी उसी तरह से सर्जिकल स्ट्राइक बांग्लादेश में भी की जाए. संजय शुक्ला कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. वह कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं.
बांग्लादेश की 170 मिलियन आबादी में से लगभग 8 प्रतिशत हिंदू हैं. कहा जाता है कि हिंदु समुदाय शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पार्टी का समर्थन करता रहा है. हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कम से कम हिंदुओं पर 205 हमले किए गए. बीते दिन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के बीच हिंदू मंदिर का दौरा किया. वह ढाके के ढाकेश्वरी मंदिर गए.
यूनुस ने हिंदू समुदाय से कहा कि अधिकार सभी के लिए समान हैं. हम सभी एक हैं और हमारे पास एक ही अधिकार हैं. हमारे बीच कोई भेदभाव न करें. कृपया हमारी सहायता करें. धैर्य रखें और बाद में निर्णय लें कि हम क्या कर पाए और क्या नहीं. अगर हम असफल होते हैं तो हमारी आलोचना करें. हमारी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं में हमें मुसलमान, हिंदू या बौद्ध नहीं, बल्कि इंसान के रूप में देखा जाना चाहिए. हमारे अधिकारों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. सभी समस्याओं की जड़ संस्थागत व्यवस्थाओं में खराबी है इसीलिए ऐसे मुद्दे उठते हैं. संस्थागत व्यवस्थाओं को ठीक करने की जरूरत है.