भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर नकली मावे पर लगातार कार्रवाई जारी है, शनिवार को ग्वालियर से भोपाल आ रहे मावा की खेप को ईंटखेड़ी पुलिस ने पकड़ लिया और गाड़ी में रखा 20 क्विंटल मावा जब्त कर लिया है। पिकअप वाहन में 50 डलिया मावा रखा हुआ था।
जिसके बाद ईंटखेड़ी पुलिस ने तत्काल इस बात की सूचना खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम को दी खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मावा को अपने कब्जे में ले लिया है और इसे कोल्ड स्टोरेज में रखवा दिया गया है।
ताकि इसके स्वामित्व का दावा करने वाले विक्रेता से मावा के नमूने लेकर गुणवत्ता का परीक्षण कराया जा सके आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम शनिवार को बैरागढ़ क्षेत्र में पहुंची यहां पर 6 मावा विक्रय केंद्रों से मावा के नमूने एकत्रित किए, इस पर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल से जांच उपरांत खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।