मुलताई। मासोद चौकी अंतर्गत ग्राम बिसनुर में नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी के गेहूबारसा में कार्यरत बिजली कर्मचारी नरेश माटेकर उम्र 35 वर्ष का विगत नौ जुलाई को विवाह हुआ था। नवदंपत्ति बिसनुर ग्राम में मिट्ठू राव मगरदे के मकान में किराए से रह रहे थे ।
पत्नी पिंकी उर्फ कीर्ति माटेकर उम्र 25 वर्ष ने किराए में रह रहे मकान में अपने ही ओढ़नी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। ग्राम छिंदवानी थाना लोधीखेड़ा जिला पांढुर्ना के निवासी नरेश माटेकर ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह आठ बजे 24 घंटे की ड्यूटी पर गेहूंबारसा चला गया।
शनिवार सुबह नौ बजे जब कमरे पर वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद था
बहुत आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो आस पड़ोसी को बुलाया गया बुलाने पर दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो पिंकी फंदे पर लटकी मिली ।जिसकी सूचना मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहके को मृतिका के पति नरेश ने दी।
चौकी प्रभारी बसंत आहके एवं आरक्षक मेहमान कवरेती के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर शव का पंचनामा कर फंदे से उतार कर शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।मृतिका के पिता कैलाश ओशिक निवासी तुमडीडोल थाना मुलताई की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि यह प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला है पर मृतिका के पिता का कहना है कि बेटी को उसका पति प्रताडित करता था। इसलिए फिलहाल मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।