अब बार में भी मिलेगी महुआ दारू, घर में भी रख सकेंगे 4 बोतल, सरकार ने नई आबकारी नीति में किया प्रावधान
भोपाल: मदिरा प्रेमियों को मध्यप्रदेश सरकार की मोहन यादव सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाली है। सरकार के इस फैसले को सुनते ही शराब प्रेमी खुशी से झूमने लगेंगे। जी हां अब होटल बार में भी हेरिटेज मदिरा का लाभ ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति में ये प्रावधान करने जा रही है। इतना ही नहीं अब घरों में भी लोग हेरिटेज मदिरा राख सकेंगे। तो है न शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी?
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू करने वाली है। बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति में शराब प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े प्रावधान किए गए हैं। नई आबकारी नीति के तहत अब होटल बार में हेरिटेज मदिरा रखना अनिवार्य होगा। साथ ही बार के मेन्यू में भी हेरिटेज मदिरा का उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
वहीं, नई आबकारी नीति के तहत लोग अपने घरों में भी हेरिटेज मदिरा रख सकेंगे। सरकार ने अब घर में रखने के लिए 4 बोतल तक की छूट दी है। बता दें कि इससे पहले घरों में महुआ दारू रखना प्रतिबंधित था।
बता दें कि जनजातीय समुदाय द्वारा बनाई जाने वाली महुआ के फूल से मदिरा की अपनी अलग पहचान है। इसकी उपलब्धता सीमित है। अभी उत्पादन सीमित हो रहा है पर नई इकाइयां आगे आ रही हैं। अभी डिंडोरी और आलीराजपुर में दो स्वयं सहायता समूहों को उत्पादन के लिए छूट दी गई है। हेरिटेज मदिरा पर सरकार कोई शुल्क नहीं लेती है।
होता है हेरिटेज मदिरा?
अगर कोई आपसे पूछे कि भारत की हेरिटेज लीकर कौन सी है, तो आप संभवत: काजू फेनी या ताड़ी का नाम लेंगे। लेकिन आपका अनुमान गलत है। वो नाम महुआ (Mahua) है, जिसे मध्य भारत में देसी शराब का एक लोकप्रिय ब्रांड माना जाता है। महुआ फूलों से बनी डिस्टिल्ड ड्रिंक है, जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित वनांचल के आदिवासियों द्वारा सदियों से बनाई जाती है।