प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ स्ट्रॉन्ग रेन सिस्टम, इन 26 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपालः मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर एक साथ कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल, मध्यप्रदेश में एक स्ट्रॉन्ग रेन सिस्टम एक्टिव हो गया है। यही वजह है कि प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। बताया गया है कि अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबित बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के कारण मध्यप्रदेश में एक स्ट्रॉन्ग रेन सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। शुक्रवार से शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिले में बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल समेत अन्य जिलों में गरज- चमक और हल्की बारिश हो सकती है।