Breaking
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर कंटेनर से करोड़ों के मोबाइल लूटे, पुलिस ने नहीं लिखी फरियाद, थानेदार समेत दो निलंबित

Whats App

सागर। हैदराबाद से एप्पल कंपनी के करोड़ों रुपये के मोबाइल लेकर चले कंटेनर चालक के नींद में ही हाथ-पैर बांध कर ट्रक में रखे करोड़ों रुपये के मोबाइल लूट लिए गए। चालक की जब नींद खुली तो वह शिकायत दर्ज कराने नजदीकी बांदरी पुलिस थाना पहुंचा। लेकिन वहां मौजूद पुलिस स्टाफ ने उसे दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर चलता कर दिया। लूट की घटना के 13 दिन बाद भी एफआइआर न करने पर बांदरी थाना के लापरवाह टीआई और एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए आईजी प्रमोद वर्मा खुद बांदरी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की तफ्तीश की।

एक पखवाड़ा पहले की घटना

जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को हैदराबाद से एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर कंटेनर चालक उत्तर भारत की ओर निकला था। ट्रक में चालक के साथ एक सिक्युरिटी गार्ड भी था। लखनादौन के पास फोनलेन पर एक दूसरा सिक्युरिटी गार्ड भी ट्रक के साथ चलना था।
Whats App

कंटेनर के बाजू में सोया था चालक

लखनादौन के पास ट्रक में मौजूद सिक्युरिटी गार्ड चाय पीने के लिए रुका और उसने एक शख्स को ड्राइवर से मिलाया और बताया कि इसी गार्ड को साथ चलना है। चाय पीने के बाद दोंनों सिक्युरिटी गार्ड और चालक ट्रक लेकर चल पड़े। रास्ते में चालक ने नींद आने की बात कही, जिस पर सिक्युरिटी गार्ड ने ट्रक को रोककर सोने की कहा, जिसके बाद चालक ने रात में ट्रक को फोरलेन पर साइड में लगाकर रोका और सो गया।

रात के अंधेरे में हुई लूट

दूसरे दिन 15 अगस्त को चालक की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके हाथ, पैर और मुंह बंधा हुआ है। जैसे-तैसे उसने अपने हाथ, पैर खोले और पीछे कंटेनर में गया, जहां देखा कि कंटेनर का गेट खुला हुआ था और उसमें रखे एप्पल कंपनी के मोबाइल गायब थे। आसपास से गुजर रहे लोगों से पूछा तो मालूम हुआ कि वह बांदरी के पास शिवम ढाबे के पास है।

पुलिस ने टाल दिया मामला

चालक ने इसकी सूचना बांदरी थाने में दी, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस ने न तो सक्रियता दिखाई और न ही गंभीरता बरती। चालक को दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर चलता कर दिया गया। इसकी सूचना आईजी को मिली, जिसके बाद गुरुवार को आईजी प्रमोद वर्मा बांदरी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए अब तक की गई कार्रवाई के बारे में पूछा।

आला अधिकारियों ने लिया संज्ञान

पूरे मामले में थाना प्रभारी भागचंद उईके और एएसआई राजेंद्र पांडेय की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद आईजी ने तत्काल ही दोनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं शाम को ही एएसपी संजीव उईके भी बांदरी पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की तफ्तीश की और मामले की विवेचना शुरू करवाई।

पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा     |     इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली     |     सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी … बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत     |     खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान     |     भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी     |     छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत     |     जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती     |     बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद     |     बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये     |     MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत     |