भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार लगातार कर्ज में डूबती जा रही है। अब इस बीच, कर्ज को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। दरअसल, मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अब एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है। 24 सितंबर को राज्य सरकार 5 हजार करोड़ का कर्ज लेगी। ये कर्ज 2500-2500 करोड़ के रूप में 24 सितंबर को लिया जाएगा। इससे पहले अगस्त में मोहन सरकार ने 10 हजार करोड़ का कर्ज लिया था।
बता दें कि मोहन सरकार सितंबर महीने में दो अलग-अलग कर्ज लेने की योजना बना रही है। 2500 करोड़ रुपए का पहला कर्ज 12 साल की अवधि के लिए सितंबर 2036 तक लिया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया 24 सितंबर को शुरू होगी और 25 सितंबर को सरकार को धनराशि प्राप्त होगी। इसी तरह, दूसरा 2500 करोड़ रुपए का कर्ज 19 साल की अवधि के लिए लिया जा रहा है, जिसकी अदायगी ब्याज समेत सितंबर 2043 तक की जाएगी।