Breaking
सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी के ढेर निगम व लोग नहीं सुधार रहे आदत छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत,महिला घायल दो नाबालिग सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम कुरकुरे दिलाने के बहाने 5 साल की मासूम से रेप, कुछ दिन पहले रेप केस में जेल से रिहा हुआ था आरोपी तोड़ दी पुलिया, अब 4 किमी घूम कर जाना होगा इंदौर से खंडवा 1.70 करोड़ की चिटफंड कंपनी के फरार आरोपित रवि जैन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी सीधी में घर के बाहर सो रहे वृद्ध को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला शिवपुरी में युवक पर मगरमच्छ का हमला, हाथ काट ले गया मगर जीआरएमसी को जिनको करना था बर्खास्त, उनको दिया जा रहा है मोटा वेतन त्रिपुरा: 400 उग्रवादी करेंगे सरेंडर, CM के सामने डालेंगे हथियार, 2 दशक तक मचाया कहर

लेबनान धुआं धुआं, हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह… इजराइल ने 24 घंटे में किया 34 साल का सबसे बड़ा हमला

Whats App

हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल ने विध्वंसक जंग छेड़ दी है. इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने 1600 से ज्यादा हमले कर पूरे लेबनान को धुआं धुआं कर दिया. एयर स्ट्राइक में 1200 से ज्यादा हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह किए जाने का दावा किया जा रहा है. 1990 के बाद लेबनान पर ये इजराइल का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है, यानी 34 साल बाद लेबनान पर तबाही की नई आफत टूट पड़ी है.

इस हमले में 492 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. करीब 2000 लोग घायल हैं. हालांकि इजराइली पीएम नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि उनकी लेबनान के लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है. हिजबुल्लाह के ठिकानों को उन्होंने निशाना बनाया है. नागरिकों को हमले से पहले ही हिजबुल्लाह के ठिकानों से दूर चले जाने की अपील की थी. इस हमले के बाद अमेरिका समेत अरब देशों के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ती दिख रही है. गाजा के बाद इजराइल के इस नए वॉर जोन पर दुनिया की नजरें टिकी हैं.

कुछ घंटों में ही इजराइल ने एयरबेस पर अटैक का बदला ले लिया और बदला भी ऐसा लिया कि पूरा लेबनान दहल गया. इतना विध्वंसक हमला इजराइल ने लेबनान पर पहले कभी नहीं किया. इस बार इजराइल ने ना सिर्फ रिहायशी इलाकों पर बम गिराए, बल्कि हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड ठिकानों को भी नष्ट कर दिया.

Whats App

हिजबुल्लाह की मिसाइल लॉन्चिंग साइट बर्बाद

तबाही का दायरा इतना बढ़ गया कि पूरे दक्षिणी लेबनान में चीख पुकार मच गई. हिजबुल्लाह के लड़ाके अंडरग्राउंड ठिकानों को छोड़कर भाग गए, जबकि इससे कुछ घंटे पहले हिजबुल्लाह इजराइल को दहलाने की तैयारी में था, लेकिन मोसाद के इनपुट पर IDF ने हिजबुल्लाह का हमला भी नाकाम कर दिया और उसके रॉकेट और मिसाइल लॉन्चिंग साइट को भी बर्बाद कर दिया.

इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे, जिससे इजराइली एयरबेस पर आग लग गई थी. अब इजराइल ने बदला लिया. अगर इजराइल हमले नहीं करता तो हिजबुल्लाह एक और बड़े हमले की तैयारी में था. मोसाद का इनपुट था कि हिजबुल्लाह 3DR मिसाइल से हमले करने वाला था. 3DR मिसाइल की रेंज 200 किलोमीटर है और 300 किलो विस्फोटक ले जाकर हमला करने में सक्षम है, यानी 21-22 सितंबर की रात को हमले करने के बाद 23 सितंबर की सुबह भी हिजबुल्लाह इजराइल के रिहायशी इलाकों पर हमले करके तबाही मचा देता, अगर वक्त पर इजराइल ने जवाबी कार्रवाई नहीं की होती.

क्या लेबनान बन जाएगा गाजा?

इजराइल ने 23 सितंबर की सुबह हिजबुल्लाह के उन तमाम मिसाइल लॉन्च साइट को नष्ट कर डाला, जहां से वो हमले करने वाला था. इसके अलावा इजराइल का प्लान है कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह को कमजोर करके वहां एक डिफेंस लाइन तैयार की जाए. साथ ही लोगों को एक अलग इलाके में बसाया जाए,जिससे वहां हिजबुल्लाह का कंट्रोल पूरी तरह खत्म किया जा सके और उत्तरी बॉर्डर पर यहूदी कॉलोनी को फिर से बसाया जा सके.

हालांकि इजराइल के हमलों में शामिल होने से अमेरिका ने इनकार किया है बल्कि अमेरिका का बयान आया है. अगर इजराइल के हमलों की तीव्रता आगे भी इतनी रहती है, तो मध्य-पूर्व में ऑल आउट युद्ध की संभावना प्रबल है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी अंदेशा जताया है कि जिस तरफ ये युद्ध जाता दिख रहा है उससे लग रहा है कि लेबनान गाजा बनने की दिशा की तरफ बढ़ रहा है.

सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी के ढेर निगम व लोग नहीं सुधार रहे आदत     |     छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत,महिला घायल     |     दो नाबालिग सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम     |     कुरकुरे दिलाने के बहाने 5 साल की मासूम से रेप, कुछ दिन पहले रेप केस में जेल से रिहा हुआ था आरोपी     |     तोड़ दी पुलिया, अब 4 किमी घूम कर जाना होगा इंदौर से खंडवा     |     1.70 करोड़ की चिटफंड कंपनी के फरार आरोपित रवि जैन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी     |     सीधी में घर के बाहर सो रहे वृद्ध को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला     |     शिवपुरी में युवक पर मगरमच्छ का हमला, हाथ काट ले गया मगर     |     जीआरएमसी को जिनको करना था बर्खास्त, उनको दिया जा रहा है मोटा वेतन     |     त्रिपुरा: 400 उग्रवादी करेंगे सरेंडर, CM के सामने डालेंगे हथियार, 2 दशक तक मचाया कहर     |