भोपाल। स्पेशल टास्क फोर्स भोपाल ने सोमवार को रायल रेसीडेंसी निवासी भगतसिंह मार्ग जयपुर राजस्थान निवासी रविकुमार जैन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया। आरोपित चिटफंड कंपनी में निवेश के नाम पर 1.70 करोड़ राशि के ठगी का आरोपित है।
स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि एडीजी एसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव को इस धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। इस पर धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई।मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी मनोज दीक्षित और इंस्पेक्टर सुभाष दरशायमकर को दिया गया है।
जांच में मुख्य आरोपित प्रकाशचंद जैन निवासी जयपुर राजस्थान को 23 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरा आरोपित रवि कुमार जैन फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह फरार है। उसकी योजना स्पेशल टास्क फोर्स से गिरफ्तारी से बचने विदेश भागने की है। इसको लेकर एसटीएफ द्वारा ब्यूरो आफ इमीग्रेशन नई दिल्ली को पत्र लिखकर लुक आउट नोटिस जारी कराया गया है।