ग्वालियर। शहर के सबसे बड़े जीवाजी क्लब में आगामी चुनाव के चलते थीम रोड पर अवैध ढंग से प्रचार करने का मामला सामने आने के बाद सोमवार सुबह ही नगर निगम की टीम ने अवैध बैनर-पोस्टर व कटआउट समेट लिए। अमले ने पूरी थीम रोड पर एक एक पोस्टर-बैनर को हटवाया। नगर निगम आयुक्त ने इस रोड पर निरीक्षण भी किया था जिसके बाद तत्काल अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शहर के अन्य क्लबों पर फोकस
जीवाजी क्लब में अलग अलग पदों पर खड़े हुए दावेदारों की ओर से शहर के क्लबों पर फोकस किया जा रहा है, क्योंकि शहर के रोटरी, जेसीआई जैसे क्लब के अधिकतर पदाधिकारी जीवाजी क्लब में भी सदस्य हैं तो इनसे व्यक्तिगत काल कर व पार्टियों में बुलाकर वोट मांगे जा रहे हैं। शहर के ऐसे क्लबों के पदाधिकारियों के काफी वोट हैं।
खेमेबाजी हावी, पुानी टीम सक्रिय
जीवाजी क्लब के चुनाव में जमकर खेमेबाजी हावी है। अध्यक्ष पद के लिए जेपी कुशवाह व राजेंद्र सेठ के लिए लाबिंग चल रही है। राजेंद्र सेठ के लिए जीवाजी क्लब की पहले के सालों से रह चुकी टीम सपोर्ट में लगी हुई है। इसमें दो अध्यक्ष रहे चुके शहर के रियल स्टेट कारोबारी सक्रिय हैं तो वहीं शराब कारोबारियों की टीम भी लगी है। जेपी कुशवाह के लिए राजनीतिक बैकग्राउंड से सपोर्ट किया जा रहा है। वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर केतन अग्रवाल सहित दीपक ठक्कर व तीसरे अवाड़ के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति है।