छिंदवाड़ा। बुधवार को कोतवाली, यातायात एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने जेल तिराहा से लेकर ईएलसी तक अतिक्रमण हटाने के लिए फिर एक व्यापक अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना एवं जनसुविधाओं को बहाल करना था।
‘फौजी फ्रूट’ पर कानूनी कार्रवाई की गई
अभियान के दौरान शांति भंग करने की संभावना के तहत ‘फौजी फ्रूट’ पर कानूनी कार्रवाई की गई। थाना कोतवाली ने 170 बी एन एस एस के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कदम उठाए। इसके अतिरिक्त, फवारा चौक पर स्थित जैन चाट पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध रूप से लगाए गए टीन सेट को तोड़ा गया।
अधिकारी बोले-कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी
अतिक्रमणकारियों पर बाउंड ओवर की कानूनी कार्रवाई की गई। नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि शहर के सभी हिस्सों में अवैध अतिक्रमण हटाया जा सके और आम नागरिकों को सुचारू यातायात एवं सुविधाएं प्राप्त हों।