ड्राइविंग करते वक्त मस्ती करना पड़ा भारी, एक साथ उठी 7 लोगों की अर्थी… देखें हादसे से कुछ देर पहले का VIDEO
गुजरात के साबरकांडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें सात युवाओं की जान चली गई। यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ था। इस घटना से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार में सवार सभी लोग मस्ती करते हुए गाना गा रहे हैं और उनकी कार की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
हादसे से पहले का मस्ती भरा वीडियो
यह वीडियो भरत केसवाणी नामक व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला था, जो हादसे में जान गंवा चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार के अंदर सभी लोग गा रहे हैं और आनंद ले रहे हैं। लेकिन यह उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो साबित हुआ।
राजस्थान की यात्रा के दौरान हुआ हादसा
पुलिस की जांच में पता चला है कि कार में सवार सभी लोग अपने एक विदेशी दोस्त के साथ राजस्थान घूमने जा रहे थे। जब उनकी कार हिम्मतनगर के सहकारी जिन के पास पहुंची, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में सभी सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के जालना में एक बस और ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की जान चली गई थी।