कूलर की हवा के लिए भिड़ गए बाराती, दुल्हन बोली- अब नहीं करूंगी शादी… रात भर मिन्नतें करता रहा दूल्हा
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक शादी सिर्फ बारातियों की हरकत के कारण टूट गई. यहां जब सात फेरे लेने की रस्म चल रही थी तो बाराती अचानक से कूलर की हवा के लिए लड़ने लगे. इतना हंगामा हुआ कि दुल्हन ने तुरंत शादी तोड़ दी. कहने लगी कि अब वो यह शादी नहीं करेगी. दूल्हे ने इस पर दुल्हन को मनाने की तमाश कोशिशें की. लेकिन दुल्हन जिद पर अड़ी रही. कहने लगी कि तुम बारात वापस ले जाओ.
दुल्हन नहीं मानी तो बारातियों और घरातियों में भी लड़ाई हो गई. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. थाने में भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दूल्हा बोला- मुझे इसी लड़की से शादी करनी है. लेकिन दुल्हन थाने में भी यही कहती रही कि वो यह शादी नहीं करेगी. बस फिर क्या था. थक हारकर बारात को बिना दुल्हन खाली हाथ लौटना पड़ गया.
कूलर की हवा के लिए लड़ाई
घटना बुधवार की है. यहां गाजे बाजे के साथ एक घर में बारात आई. घरातियों ने बारात का स्वागत किया. दूल्हा दुल्हन की जयमाल की रस्म हुई. इसके बाद बारी थी मंडप पर सात फेरे लेने की. तभी अचानक से बारात में आए कुछ लोग आपस में भिड़ गए. दरअसल, वहां एक कूलर रखा था. कुछ बाराती उसे अपनी तरफ कर दे रहे थे ताकि उन्हें हवा आए. तो कुछ बाराती उसे अपनी तरफ कर रहे थे. बस फिर उनके बीच बस कूलर की हवा को लेकर बहसबाजी और मारपीट शुरू हो गई.
दुल्हन भी वहां खड़े-खड़े बारातियों का ये तमाशा देख रही थी. दुल्हन को बारातियों की ये हरकत इतनी बुरी लगी कि उसने शादी ही तोड़ दी. बोली कि अब यह शादी उसे नहीं करनी. यह सुनकर दूल्हा मानो उदास हो गया. वो दुल्हन के समझाने लगा. बोला- शादी में कभी कबार ऐसा हो जाता है. लेकिन दुल्हन नहीं मानी. दूल्हा रात भर दुल्हन को मनाता रहा. फिर भी दुल्हन सात फेरे लेने को राजी न हुई.
नहीं निकला कोई समाधान
इसके बाद घराती और बारातियों में भी लड़ाई शुरू हो गई. मामला थाने तक जा पहुंचा. वहां भी इसका कोई समाधान नहीं निकला. दूल्हा तो शादी करना चाह रहा था. लेकिन दुल्हन इसके लिए राजी नहीं थी. फिर थक हारकर बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा.