इंदौर में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात
इंदौर। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आस-पास के लोग उन्हें देशहित की बातें नहीं सिखाते, जिसके कारण वह बार-बार ऐसे बयान देते हैं, जो जनता को पसंद नहीं आते। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण स्पष्ट नहीं है। वह अक्सर ऐसे बयान देते हैं, जो समाज में असहमति उत्पन्न करते हैं। विशेष रूप से राम मंदिर को लेकर उनका हालिया बयान निंदनीय है।
मध्य प्रदेश के पूर्व विधायकों ने पेंशन बढ़ाने की मांग की है, इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। आपको बता दें कि पूर्व विधायकों ने पत्र में लिखा है कि महापौर ,पार्षद ,सरपंच, पंच और अन्य प्रतिनिधियों के वेतन भत्तों में सरकार वृद्धि कर चुकी है लेकिन पूर्व विधायकों की पेंशन में 8 साल से कोई वृद्धि नहीं की गई है।