इंदौर : इंदौर में बीएसएफ की रेवती निशानेबाजी रेंज के पास बीते दिन गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया को इस मामले में जानकारी दी। कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो बीएसएफ की रेवती निशानेबाजी रेंज के पास 24 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गोली लगने से बालाराम राठौर की मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की,हालाकि अब तक ये साफ़ नहीं हो सकता है कि गोली किसने चलाई है। इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ एडीएम गौरव बैनल की अगुवाई वाला दल जांच के जरिये पता लगाएगा कि यह गोली कांड किन परिस्थितियों में हुआ और इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके।
बता दें कि इस गोलीकांड के मामले में बीएसएफ की तरफ से पूर्व में ही अपना बयान जारी करते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ लिया गया है। अब देखना होगा कि मजिस्ट्रियल जांच में क्या खुलासा होता है।