उमरिया। मंगलवार को पर्यटन सत्र शुरू होते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रोस्टर में नई जिप्सियों को शामिल करने की मांग को लेकर राजनीति गरमा गई। दोपहर बाद मानपुर विधायक मीना सिंह नई जिप्सियों को रोस्टर में शामिल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। विधायक का कहना है कि पार्क प्रबंधन ने नई जिप्सियों को रोस्टर में शामिल नहीं किया। इससे उन लोगों मे निराशा है जिन्होंने रोजगार की उम्मीद से नई जिप्सियां खरीदी हैं।
विधायक मीना ने कहा कि, उन्होंने पहले ही प्रबंधन को कह दिया था कि कुछ नई जिप्सियों को भी रोस्टर में शामिल किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। बाहर के लोगों की कई-कई जिप्सियां लगी हुई हैं और हमारे क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं।
पर्यटकों को रोका
ताला गेट के पास धरने पर बैठी विधायक मीना सिंह और उनके समर्थकों ने पर्यटकों के वाहनों को सफारी करने जाने से रोकने का प्रयास किया। हालांकि पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों को पार्क के अंदर भेजने की अपनी व्यवस्था कर रखी थी, जिससे सफारी में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आने की जानकारी पार्क प्रबंधन ने दी है।
बांधवगढ़ के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर पीके वर्मा का कहना है कि उन्होंने सभी पर्यटकों को पार्क के अंदर भेजने की व्यवस्था कर ली है और कोई भी वाहन नहीं रूका है। हालांकि प्रबंधन ने अपनी व्यवस्था के बारे में खुलकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि पर्यटकों को दूसरे मार्ग से अंदर भेजा गया है।
रोस्टर में 244 जिप्सियां
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रोस्टर में 244 जिप्सियां दर्ज हैं। इन्हीं में से 147 जिप्सियों को प्रतिदिन रोस्टर पद्धति से अंदर भेजा जाता है। सत्र के पहले यह बात चर्चा में थी कि इस बार नई जिप्सियों को रोस्टर में जोड़ा जा सकता है, लेकिन साथ ही यह चर्चा भी थी कि नई जिप्सियों को पुरानी जिप्सियों से रिप्लेश करके जोड़ा जा सकता है। हालांकि दोनों में से किसी भी तरह से नई जिप्सियों को रोस्टर में शामिल नहीं किया गया।
यह बात भी सामने आई है कि विधायक मीना सिंह ने पहले ही प्रबंधन से कह दिया था कि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके, इसके लिए कुछ नई जिप्सियों को भी रोस्टर में शामिल किया जाए, लेकिन प्रबंधन ने ऐसा कुछ नहीं किया।