कर्नाटक में बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल (यतनाल) की मुसीबत बढ़ सकती है. बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ये मामला विधायक के उस बयान के खिलाफ हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है, जिसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में सरकार को अस्थिर करने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं.
इस मामले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का भी बयान आया है. सोमवार को उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ विधायक के दावे को देखते हुए कानूनी विकल्प तलाशे जाएंगे. बीजेपी के एक बड़े नेता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने और मुख्यमंत्री बनने के लिए बड़ी राशि अलग से रखी हुई है.
यह सरकार अपने आप ही गिर जाएगी: बसनगौड़ा
कर्नाटक कांग्रेस के नेता बीजेपी विधायक बसनगौड़ा के जिस बयान का जिक्र कर रही है, उसमें उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और विधायक इस तरह के किसी भी अभियान और विधायकों की खरीद फरोख्त के खिलाफ हैं. यह सरकार अपने आप ही गिर जाएगी.
मैंने प्रदेश कांग्रेस की एक बैठक बुलाई
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, मैंने प्रदेश कांग्रेस की एक बैठक बुलाई है. बीजेपी ने हमारी सरकार को गिराने के लिए 1200 करोड़ रुपये रखे हैं. इस बारे में हम अपनी कानूनी टीम के साथ चर्चा करेंगे. मैंने इस बारे में पार्टी अलाकमान से भी बात की है और उनको पूरी जानकारी दी है.
आयकर विभाग को जांच करनी होगी
डीके शिवकुमार ने कहा कि सच्चाई का पता लगाने के लिए इस मामले की जांच आयकर विभाग को करनी होगी. मैंने केपीसीसी में एक बैठक बुलाई है. ताकि पता चल सके कि ऐसे मामलों में कानून क्या कहता है. गृह मंत्री के साथ उनकी बैठक विजयपुरा विधायक के बयान के बाद कानूनी विकल्पों पर विचार करने के लिए थी.