ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने मंगलवार को किए गए ईरान के हमले को लेकर कहा है कि ये हमला फिलिस्तीन के हक के लिए इजराइल पर हमला किया और आने वाले समय में जरूरत पड़ी तो फिर इसे अंजाम देंगे. हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई और आगे भी इसे निभाएंगे. हम न जल्दबाजी करेंगे न रुकेंगे.
खामेनेई ने कहा कि ये इस्लामी कानून है कि हम मुसलमानों की मदद करें और ये अंतरराष्ट्रीय कानून भी कहते हैं कि कोई अपनी जमीन की रक्षा करे. पिछले साल भी इसी समय में इस अत्याचार को अंजाम दिया गया. गाजा में जो हुआ वो सबने देखा. लोग ऐतराज जताते हैं कि हिजबुल्लाह गाजा के लोगों की मदद क्यों कर रहा है. लेकिन यह एक कानून है कि हम दुनियाभर के मुसलमानों की मदद करें.
मुसलमानों के खिलाफ विनाश की सियासत
खामेनेई ने बिना नाम लिए अमेरिका पर हमला किया और कहा कि मुसलमानों के खिलाफ युद्ध का आदेश एक ही मुल्क से आ रहा है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को दुश्मन के खिलाफ एकजुट और होशियार होना होगा. उन्होंने कहा कि दुश्मन पूरी दुनिया में युद्ध चाहते हैं. और हमें दुश्मन के खिलाफ होशियारी से काम लेने और एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि दुनिया में मुसलमानों के खिलाफ विनाश की सियासत की जा रही है.
खामेनेई ने दुनियाभर के मुस्लिम मुल्कों को आगाह करते हुए कहा है कि मुस्लिम साथ रहेंगे तो अल्लाह मेहरबानी करेगा. उन्होंने कहा कि दुश्मन मुस्लिम मुल्कों के पीछे पड़े हैं. अफगानिस्तान से यमन तक, इराक से लेबनान तक हर एक मुस्लिम मुल्क का साथ देना चाहिए. खामेनेई ने कहा कि दुश्मन एक मुल्क में मकसद पूरा होने के बाद दूसरे देश का रुख करते हैं. मुस्लिम साथ रहेंगे तो अल्लाह मेहरबानी करेगा और मिलकर दुश्मन के मंसूबे को हम नाकाम करेंगे.
गाजा युद्ध पर क्या बोले खामेनेई ?
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने गाजा युद्ध को लेकर इजराइल और उसके समर्थक देशों पर निशाना साधा. खामेनेई ने पिछले साल इजराइल पर हमास के हमले को सही ठहराते हुए कहा कि वो अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून फिलिस्तीनियों को अपनी जमीन की रक्षा करने का अधिकार देता है.
खामेनेई ने कहा कि जिस तरह लेबनान में अत्याचार किया जा रहा है उसी तरह पिछले साल भी इसी समय में इस अत्याचार को अंजाम दिया गया था. खामेनेई ने कहा कि गाजा में जो हुआ वो सबने देखा. लोग ऐतराज जताते हैं कि हिजबुल्लाह गाजा के लोगों की मदद क्यों कर रहा है. लेकिन यह एक कानून है कि हम दुनियाभर के मुसलमानों की मदद करें. ये इस्लामी कानून है कि हम मुसलमानों की मदद करें.
हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को बताया शहीद
सुप्रीम लीडर खामेनेई ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत को शहादत बताया, उन्होंने कहा कि नसरल्लाह शैतान इजराइल के खिलाफ लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि नसरल्लाह की शहादत से हम दुखी हैं लेकिन हारे नहीं हैं, दुश्मन हसन नसरल्लाह की शहादत से डर गया है. उन्होंने कहा कि ईरान की संवेदना लेबनान के साथ है. लेबनान के संकट में ईरान साथ खड़ा है.