मुरैना। सात महीने से प्रतिक्षा कर रहे कैलारस रेलवे स्टेशन पर रविवार को आखिर मेमू ट्रेन पहुंच ही गई। ट्रेन को जौरा अलापुर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाई।
ट्रेन दोपहर एक बजे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि इस रेल लाइन परिवर्तन का भूमिपूजन उन्हाेंने कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री रहते किया था, लेकिन इसके बजट आवंटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 2014 में किया गया।
उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भी कहा कि आपके काम की ट्रेन शताब्दी, वंदेभारत, गतिमान की तरह नहीं चलती, आपकी ट्रेन बुलेट की तरह चलती है। इसलिए ग्वालियर से श्योपुर तक नहीं बल्कि कोटा तक पहुंचाई जाए। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर मेमू ट्रेन में सवार होकर कैलारस तक गए।