12 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को सुनकर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई दंग रह गया. बाबा सिद्दीकी को आखिरी बार देखने के लिए लगभग पूरा
सलमान खान से लेकर सोहेल खान, पूजा भट्ट, यूलिया वंतूर, अर्पिता खान, मुन्नवर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा जैसी तमाम हस्तियां बाबा सिद्दीकी को आखिरी बार देखने के लिए उमड़ीं. लेकिन शाहरुख खान इस दौरान कहीं नहीं नजर आए. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठने लगे कि बाबा सिद्दीकी के करीबी शाहरुख खान आखिर ऐसी दुख की घड़ी में क्यों नहीं पहुंचे?
लोगों को खटकी शाहरुख खान की गैर-मौजूदगी
बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने के लिए शाहरुख की गैर-मौजूदगी लोगों को काफी खटक रही है. लोग शाहरुख खान पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे इकट्ठे हुए थे, तो शाहरुख खान ने उनके करीबी होने के बावजूद उन्हें आखिरी बार देखने क्यों नहीं पहुंचे.
बॉलीवुड पहुंचा. सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही बाबा सिद्दीकी के काफी करीब थे. जहां एक ओर सलमान खान नम आंखों से बाबा सिद्दीकी को आखिरी बार देखने पहुंचे, तो वहीं शाहरुख खान को बाबा सिद्दीकी के जनाजे में कहीं नहीं देखा गया.
इस मामले से दूर रहना चाहते हैं शाहरुख खान?
मीडिया ने कई बार शाहरुख की टीम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश लेकिन उनकी टीम ने इसपर चुप्पी साधे रखी. शाहरुख खान ने भी इस पूरे मामले में दूरी बनाए रखी, क्योंकि ये एक हत्या का मामला है और शायद वो नहीं चाहते कि उनका नाम इसमें घसीटा जाए.
सलमान खान की वजह से नहीं हुए शामिल?
टाइम्स नाउ ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि शाहरुख खान बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शामिल नहीं होना चाहते हैं और ये मामला सलमान खान से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए किंग खान इस मामले से दूरी बनाए हुए हैं. लॉरेंस बिश्नोई का सर्किट कैसे काम करता है, ये जानते हुए शाहरुख खान खुद पर कोई आंच नहीं आने देना चाहते हैं. शायद इसलिए शाहरुख खान ने बाबा सिद्दीकी के जनाजे में न शामिल होने का फैसला लिया.