महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव की घोषणा होते ही मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल ने बड़ी घोषणा कर दी है. मनोज जरांगे पाटिल ने महायुति की सरकार को बड़ी चेतावनी दी है. मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि- कुनबी प्रमाणपत्र के लिए हमने बार-बार अनशन किया और आंदोलन भी किया लेकिन अभी तक मांगें नहीं मानी गई हैं. अब विधानसभा चुनाव में महायुति को सबक सखाने का मौका आ गया है.
मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि प्रदेश की महायुति सरकार ने हमारे बच्चों को भिखारी बनाने की कोशिश की है. धोखा किया है. उन्होंने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया. लेकिन आपको सत्ता में बैठाना या न बैठाना अब हमारे हाथों में है. मनोज जरांगे ने सीधी चेतावनी दी कि अब महायुति का सूपड़ा साफ़ किए बिना नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो मराठों को किनारे करके रखना चाहते हैं, उनको सत्ता में नहीं आने देंगे.
उनको सत्ता में नहीं आने देंगे-मनोज
मनोज जरांगे पाटिल ने महायुति की सरकार को खुले शब्दों में कहा कि अब हम उनको सत्ता में नहीं आने देंगे. यहां सवाल सिर्फ मराठों का नहीं, मुसलमानों का भी है, दलितों का है, यह किसानों का भी मुद्दा है. 14 महीने तक ताकत दिखाई. अब मराठों से अनुरोध है, ताकत और एकता दिखाओ. उन्होंने कहा- मराठा सौ फीसदी मतदान करें. अपने बच्चों और अपने समाज के हित के लिए वोट करें.
सरकार ने हमारे साथ अन्याय किया-जरांगे
मनोज जरांगे ने कहा कि हर पिता चाहता है कि उसके बच्चे बड़े हों, आगे बढ़ें लेकिन इस सरकार ने हमारे हक से हमें बेदखल कर दिया. अपमानित किया. जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा, लड़ाई जारी रहेगी. अब आप तय करें कि आपको क्या करना है? उन्होंने इसी के साथ मराठों को जागने की अपील की. आप चाहें किसी भी पार्टी से हों लेकिन यह समय मराठा हित के लिए एकजुट हो जाने का है.