निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ककावनी गांव में खेत पर काम करते समय करंट लगने से दंपति ( पति पत्नी ) सहित एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, दरअसल यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के जेरोन थाना क्षेत्र के लुहरगुवा पुलिस चौकी क्षेत्र के ककावनी गांव के अमरपुर भाटा खिरक का है। जहां अपने खेत पर काम कर रहे दंपति की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घटना में उनकी एक भैंस की भी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है की गांव की गुलाब बाई एवं उनके पति मातादीन अपने खेत पर काम कर रहे थे। उसी दौरान उनकी भैंस एक तार की फेंसिंग में फस गई, जिसमें अचानक करंट आ गया और उसे बचाने गए दंपति भी उक्त फेंसिंग में फैले करंट की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी भैंस सहित पति-पत्नी की मौत हो गई, जिन्हें पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों वृद्ध दंपति को मृत घोषित कर दिया है, वहीं घटना के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।